यूरोपीय यूनियन की प्रेसिडेंसी ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी से अगले साल पेरिस में होने वाले ओलंपिक खेलों से रूस और बेलारूस के एथलीट्स को बैन करने की मांग की है. स्वीडन के सोशल अफेयर्स एंड पब्लिक हेल्ड मिनिस्टर जेकब फोर्समेड ने कहा कि IOC को यूक्रेन में युद्ध के बीच रूसी और बेलारूसी एथलीटों को इंटरनेशनल गेम्स में हिस्सा लेने पर पुनर्विचार करना चाहिए.
जेकब से इस बात पर सवाल पूछा गया कि क्या यूरोपीय संघ के देशों को आईओसी पर दबाव बनाने के लिए सामूहिक बहिष्कार की धमकी का इस्तेमाल करना चाहिए तो उन्होंने कहा कि इस विकल्प पर अभी चर्चा नहीं की जा रही है. वो बोले कि अगर इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी हमारी बात नहीं सुनती है तो वो भरोसे के मुद्दे को जोखिम में डाल रहे हैं.
मालूम हो कि IOC अगले साल आयोजित होने वाले ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग रैंप के रूप में रूसी और बेलारूसी एथलीट्स को न्यूट्रल प्लेयर के रूप में पार्टिसिपेट करने की पक्षधर है, हालांकि इस दौरान प्लेयर अपने नेशनल सिंबल्स का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.