24 चौके, 10 गगनचुंबी छक्के, 160 के स्ट्राइक रेट से 210 रनों की कभी ना भूल पाने वाली ईशान किशन की पारी. रोहित शर्मा को रिप्लेस करते हुए तीसरे वनडे में बल्लेबाजी करने उतरे ईशान किशन ने वर्ल्ड क्रिकेट की रिकॉर्ड्स बुक को महज एक पारी से ही उथल-पुथल कर डाला है. वनडे सीरीज जीतकर इतरा रहे बांग्ला टाइगर्स के गेंदबाजी अटैक से ईशान ने ऐसा खिलवाड़ किया कि पूरी टीम महज मूक दर्शक बनकर रह गई. झारखंड के बल्लेबाज ने जब चाहा, जहां चाहा और जिस तरफ चाहा उस ओर मन मुताबिक बाउंड्री बटोरी.
क्या BAN के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलेंगे Rohit Sharma? जय शाह ने 'हिटमैन' की चोट पर दिया बड़ा अपडेट
ईशान किशन ने शुरुआत संभलकर की और अपनी फिफ्टी पूरी करने के लिए 50 गेंदें खेलीं. इसके बाद शुरू हुआ ईशान का वो खेल जिसके आगे बांग्लादेश का गेंदबाजी अटैक महज मजाक बनकर रह गया. ईशान ने वनडे करियर का पहला शतक ठोक डाला. लेकिन, अभी तो यह महज रिकॉर्ड्स के टूटने की शुरुआत हुई थी. शतक से 150 तक पहुंचने तक ईशान को महज 18 गेंदें लगीं और देखते ही देखते ईशान ने वनडे क्रिकेट के इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक भी ठोक डाला.
अब रिकॉर्ड्स की बुक में ईशान ने किस कदर तबाही मचाई है वो भी देख लीजिए. वनडे क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं ईशान किशन. बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में व्यक्तिगत सर्वाधिक स्कोर का रिकॉर्ड भी ईशान के नाम हो गया है. भारत के लिए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे तेज 150 रन जड़ने वाले का रिकॉर्ड भी ईशान के नाम हो गया है.
ईशान भारत की ओर से वनडे में डबल सेंचुरी जड़ने वाले सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा के बाद चौथे बल्लेबाज बने हैं. लेकिन, टीम इंडिया की ओर से भारत के बाहर खेलते हुए डबल सेंचुरी जमाने वाले ईशान पहले बल्लेबाज बने हैं. ईशान के बल्ले से निकली यह वो पारी है जो वनडे सीरीज में मिली हार के जख्म पर मरहम का काम करेगी और इस पारी को वनडे क्रिकेट के इतिहास की किताब में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा.