17 साल की अदिति स्वामी ने एक नया इतिहास रच दिया है. वह शनिवार को विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप में महिलाओं के कंपाउंड स्वर्ण के साथ सबसे कम उम्र की सीनियर विश्व चैंपियन बन गईं हैं. उन्होंने वर्ल्ड चैंपियनशिप में भारत का पहला व्यक्तिगत खिताब हासिल किया.
महाराष्ट्र के सूखाग्रस्त सतारा की रहने वाली अदिति ने संभावित 150 अंकों में से 149 का लगभग सही स्कोर बनाकर मैक्सिको की एंड्रिया बेसेरा पर दो अंकों से जीत हासिल की.
वह अब किसी भी डिसिप्लिन और लिंग के आधार पर भारत की ओर से तीरंदाजी में पहली व्यक्तिगत विश्व चैंपियन हैं.
अदिति ने परनीत कौर और ज्योति सुरेखा वेन्नम के साथ शुक्रवार को कंपाउंड महिला टीम फाइनल जीतकर भारत के लिए पहली बार विश्व तीरंदाजी चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक हासिल किया था.
इस पाकिस्तानी खिलाड़ी के मुरीद हुए दिनेश कार्तिक, बांधे तारीफों के पुल