Canada Open 2023: टीम इंडिया के शटलर लक्ष्य सेन ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए कनाडा ओपन 2023 का खिताब अपने नाम कर लिया है. फाइनल मुकाबले में लक्ष्य सेन ने चीन के ली शी फेंग को 21-18, 22-20 से शिक्सत दी है. ये इस साल लक्ष्य का पहला खिताब है.
SAFF: मां तुझे सलाम गाने से गूंज उठा स्टेडियम, टीम इंडिया की जीत के बाद जोश में दिखे फैंस
फाइनल मुकाबले में पहला सेट 21-18 से जीतने के बाद दूसरे सेट में चीनी खिलाड़ी ने धमाकेदार शुरुआत की थी. एक समय ऐसा था जब लक्ष्य सेन 16-20 से पीछे चल रहे थे लेकिन, इसके बाद मैच का रुख पलटते हुए लक्ष्य सेन ने लगातार 6 प्वॉइंट्स जीते और दूसरा सेट भी अपने नाम कर लिया.