French Open: 22 बार के ग्रैंड स्लैम चैंपियन राफेल नडाल ने अपकमिंग फ्रेंच ओपन से नाम वापस ले लिया है. 2004 के बाद ऐसा पहली बार होगा जब स्पेनिश टेनिस खिलाड़ी 14 बार रिकॉर्ड इस टूर्नामेंट को जीतने के बावजूद इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे. नडाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात की घोषणा करते हुए कहा, 'मैं रोलैंड गैरोस नहीं खेल पाऊंगा. मैं उस समस्या का समाधान नहीं ढूंढ पाया हूं जो मुझे ऑस्ट्रेलिया में हुई थी.'
'सौरव गांगुली को बना दो दिल्ली का कोच', पूर्व दिग्गज खिलाड़ी ने DC को दी अहम सलाह
फ्रेंच ओपन में राफेल नडाल ने अविश्वसनीय खेल दिखाते हुए 112 मुकाबले जीते हैं वहीं वो केवल 3 मुकाबलों में हारे हैं. इसके साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि उनका मानना है कि 2024 शायद पेशेवर टेनिस में उनका अंतिम साल होगा और वो अगले साल पेरिस ओलंपिक में भाग लेना पसंद करेंगे. बता दें कि नडाल जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के दौरान अपने बाएं कूल्हे के फ्लेक्सर को चोटिल करने के बाद से नहीं खेल पाए हैं. एमआरआई स्कैन कराने के बाद, उनके मैनेजर ने कहा कि नडाल को पूरी तरह से ठीक होने में कम से कम दो महीने लगेंगे.