ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पीवी सिंधु को नवरात्रि के जश्न में डूबकर गरबा करते हुए देखने के बाद, वेटलिफ्टर मीराबाई चानू और फेंसर भवानी देवी भी गांधीनगर में गरबा के रंग में रंगी दिखाईं दीं.
दरअसल मीराबाई और भवानी 36वें राष्ट्रीय खेलों में भाग लेने गुजरात पहुंची थी. अपने अपने इवेंट खत्म होने के बाद दोनों एथलीटों को गरबा की धुन पर थिरकता देखा गया. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ट्विटर पर इसका वीडियो भी शेयर किया है.
PM Modi ने किया 36वें नेशनल गेम्स का उद्घाटन, बोले- इससे भारत की छवि में होगा सुधार
बता दें कि चानू ने महिलाओं के 49 किग्रा वर्ग में कुल 191 किग्रा भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता, जबकि देवी ने पोडियम में शीर्ष स्थान हासिल किया और फाइनल में अपने प्रतिद्वंद्वी को 15-3 से हराकर राष्ट्रीय खेलों के स्वर्ण पदकों की अपनी हैट्रिक पूरी की.