सोमवार की सुबह भारत के लिए अच्छी खबर लेकर आई. भारत के अनुभवी निशानेबाज मैराज अहमद खान ने आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की स्कीट स्पर्धा में देश को पहला स्वर्ण पदक दिलाया.
IND vs WI : भारत के खिलाफ ODI सीरीज के लिए टीम में हुई Holder की वापसी, Pooran के हाथों में कमान
मैराज ने क्वालीफाइंग मुकाबले में पहले दो दिन 125 में से 119 स्कोर किया था. उन्होंने पांच निशानेबाजों के शूटआफ में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करके गोल्ड जीता. 40 शॉट के फाइनल में उत्तर प्रदेश के 46 वर्षीय मैराज ने 37 का स्कोर करके कोरिया के मिंसु किम (36) और ब्रिटेन के बेन लीवेलिन (26 ) को हराया.
भारत इस टूर्नामेंट में अब तक पांच स्वर्ण, पांच रजत और तीन कांस्य यानी कुल 13 पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर है.बता दें कि दो बार के ओलंपियन और इस बार चांगवन में भारतीय दल के सबसे उम्रदराज सदस्य मैराज ने 2016 में रियो दि जिनेरियो में आयोजित हुए विश्व कप में रजत पदक जीता था