भारतीय गोल्फर अदिति अशोक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा लेकिन आखिर में एक शॉट से चूकने के कारण वह रविवार को सऊदी लेडीज इंटरनेशनल में विश्व की नंबर एक लीडिया को के बाद दूसरे स्थान पर रही.
अदिति अंतिम दौर से पहले लीडिया से दो शॉट पीछे थी. उन्होंने चौथे दौर में चार अंडर 68 का कार्ड खेला. उनका कुल स्कोर 20 अंडर रहा.
अदिति ने इससे पहले कीनिया में जीत दर्ज की थी जबकि मोरक्को में वह तीसरे और अब सऊदी इंटरनेशनल में दूसरे स्थान पर रही.
इस भारतीय गोल्फर ने छठे होल में बोगी करने के बाद सातवें से नौवें होल तक लगातार तीन बर्डी बनाई. इसके बाद उन्होंने 15वें और 16वें होल में भी बर्डी हासिल की.