भारतीय अरबपति, मुकेश अंबानी की जियो प्लैटफॉर्म्स लिमिटेड ने इंग्लिश प्रीमियर लीग के क्लब, मैनचेस्टर सिटी के साथ एक क्षेत्रीय साझेदारी समझौता किया है.
जियो अब भारत में क्लब का आधिकारिक मोबाइल संचार नेटवर्क भागीदार बन गया है. इसके बाद इसे JioTV प्लैटफॉर्म के साथ जोड़ा जाएगा और भारतीय फैंस के पास मैन सिटी ओटीटी प्लेटफॉर्म CITY+ का सारा कंटेंट उपलब्ध होगा.
इसके अलावा, प्रशंसकों को JioEngage, JioSTB और MyJio पर भी इसका लाभ मिलेगा.
भारत में दिख सकता है स्टार फुटबॉलर Cristiano Ronaldo का जलवा! जानें, कब और कैसे