Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारत ने शूटिंग में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक और मेडल जीता. ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुषों की 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन इवेंट में रजत पदक जीता.
ऐश्वर्या 459.7 अंकों के साथ चीन की लिंशु डू के बाद दूसरे स्थान पर रहे. जिन्होंने 460.6 अंकों के साथ एशियाई खेलों में नया रिकॉर्ड बनाया. हालांकि मैदान में मौजूद दूसरे भारतीय स्वप्निल कुसाले का दिल टूट गया.
Asian Games 2023: ऐश्वर्य, स्वप्निल और अखिल ने लहराया परचम, भारत ने जीता गोल्ड
स्वप्निल शानदार शुरुआत के बावजूद चौथे स्थान पर रहे. बता दें कि छठे दिन निशानेबाजी में ऐश्वर्य का रजत भारत का 5वां पदक था. भारतीय निशानेबाज इस साल के एशियन गेम्स में पहले ही 18 पदक जीत चुके हैं, जो एशियाड में इस खेल में उनका अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है.