'कल, आज और हमेशा के लिए एक मिसाल', Ronaldo और Messi ने सोशल मीडिया पर दिग्गज फुटबॉलर को दी श्रद्धांजलि

Updated : Jan 01, 2023 06:52
|
Editorji News Desk

तीन बार के वर्ल्ड चैंपियन पेले के निधन से पूरा फुटबॉल जगत शोक में डूब गया है. मौजूदा समय के कई बड़े फुटबॉलरों ने इस दिग्गज खिलाड़ी को श्रद्धांजलि दी है. इन खिलाड़ियों में अर्जेंटीना के लियोनेल मेस्सी, पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो, ब्राजील के नेमार के साथ किलियन एम्बाप्पे का नाम भी शामिल है.

पेरिस सेंट-जर्मेन के स्टार खिलाड़ी नेमार ने पेले के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा,'पेले से पहले, '10' सिर्फ एक संख्या थी. लेकिन वह सुंदर वाक्य अधूरा है. मैं कहूंगा कि पेले से पहले फुटबॉल सिर्फ एक खेल था. उन्होंने फुटबॉल को एक कला में बदल दिया, मनोरंजन से भर दिया... फुटबॉल और ब्राजील को नाम मिला और इसके लिए किंग (पेले) को धन्यवाद. वह चले गए, लेकिन उनका जादू जिंदा रहेगा. पेले अमर हैं.’

रोनाल्डो ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा. उन्होंने कैप्शन में लिखा,’ब्राजील के सभी लोगों और विशेष रूप से एडसन अरांतेस दो नेसिमेंटो के परिवार के लिए मेरी गहरी संवेदनाएं. पेले को अलविदा! उस दर्द को व्यक्त करने के लिए कोई भी शब्द पर्याप्त नहीं होगा जो वर्तमान में पूरा फुटबॉल जगत महसूस कर रहा है. पेले आप लाखों लोगों के लिए प्रेरणा थे. कल, आज और हमेशा के लिए एक मिसाल थे. आपने हमेशा मुझे जो प्यार दिखाया, वह हर उस पल में मौजूद था जिसे हमने दूर रहकर भी साझा किया था. पेले आपको कभी कोई भूल नहीं पाएगा. आपकी याद हममें से हर एक फुटबॉल प्रेमी में हमेशा के लिए रहेगी. रेस्ट इन पीस किंग पेले.

इसके साथ ही वर्ल्ड चैंपियन मेस्सी ने इंस्टाग्राम पर पेले के साथ खुद की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'रेस्ट इन पीस पेले'

इस साल गोल्डन बूट जीतने वाले किलियन एम्बाप्पे ने पेले को याद करते हुए लिखा,'फुटबॉल के बादशाह हमें छोड़ गए हैं, लेकिन उनकी विरासत को कभी नहीं भुलाया जा सकेगा. RIP किंग.' 

इसके अलावा इंग्लैंड के पूर्व स्टार फुटबॉलर वेन रूनी और रॉबी फाउलर ने भी ट्वीट कर सदी के इस महान खिलाड़ी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी.

Pele passes away: फुटबॉल के जादूगर थे Pele, किया वो कारनामा जो Messi और Ronaldo भी नहीं कर पाए

 

MessiDeathRonaldoBrazil FootballMbappeNeymar JrPele

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video