Asian Games 2023: भारतीय एथलीट अन्नू रानी (Annu Rani) ने एशियाई खेलों में जेवलिन थ्रो इवेंट में भारत को गोल्ड मेडल जिताकर इतिहास रच दिया. अन्नू इस स्पर्धा में भारत को गोल्ड मेडल जिताने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है. अन्नू रानी ने जेवलिन थ्रो में 62.92 मीटर के अपने सीजन बेस्ट थ्रो के साथ यह मेडल अपने नाम किया. इस इवेंट में श्रींलका ने सिल्वर तो चीन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम करने में सफल रहा.
Asian Games 2023: पारुल चौधरी ने महिलाओं की 5000 मीटर रेस में जीता गोल्ड मेडल
एशियाई खेलों में भारत का यह 15वां गोल्ड मेडल है. इसके साथ ही भारत के एशियाई खेलों में कुल 69 मेडल हो गये है. जिसमे 15 गोल्ड, 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज मेडल शामिल है.