क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी वाले क्लब अल नासर ने एक्स्ट्रा टाइम में अल-हिलाल को 2-1 से हराकर 12 अगस्त को अरब क्लब चैंपियंस कप पर कब्जा जमाया और इसके साथ ही रोनाल्डो ने 2021 के बाद अपना पहला खिताब जीता.
5 बार के बैलन डी'ओर विजेता ने अपनी टीम को एक गोल से पीछे रहने के बाद वापसी करने में मदद की और दो गोल के साथ एक्स्ट्रा टाइम में जीत हासिल की.
ब्राजीलियाई विंगर माइकल ने अल-हिलाल को बढ़त दिलाई जिसके बाद रोनाल्डो ने बराबरी करके खेल को एक्स्ट्रा टाइम तक खींच लिया.
इसके बाद रोनाल्डो आगे बढ़े और 98वें मिनट में विनिंग गोल कर ट्रॉफी हासिल की, जो 2021 के बाद उनका पहला खिताब है.
दिग्गज फुटबॉलर Cristiano Ronaldo ने रच दिया इतिहास, Instagram पर हासिल किया खास मुकाम