भारत की उभरती हुई तीरंदाज अदिति स्वामी ने इतिहास रच दिया है. अदिति अमेरिका की लीन ड्रेक को हराकर अंडर-18 महिला वर्ल्ड चैंपियन बनी हैं. पिछले महीने के वर्ल्ड कप में अंडर-18 कंपाउंड महिला क्वालीफाइंग रिकॉर्ड को तोड़ने के बाद, अदिति ने फाइनल में लीन को 142-136 से शिकस्त दी है.
SAFF: मां तुझे सलाम गाने से गूंज उठा स्टेडियम, टीम इंडिया की जीत के बाद जोश में दिखे फैंस
मुकाबले में शुरुआत से दबदबा बनाते हुए अदिति ने हाफ टाइम तक पांच अंकों की बढ़त ले ली और टूर्नामेंट में भारत के लिए चौथा स्वर्ण पदक पक्का कर दिया था. बता दें कि वर्ल्ड कप में सीनियर वर्ग में डेब्यू करते हुए अदिति ने पिछले महीने कोलंबिया के मेडेलिन में कांस्य पदक जीता था.