साउदी अरब के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद लियोनेल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना की टीम ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में मेक्सिको को 2-0 से रौंदा.
पहले हाफ में कोई भी सफलता नहीं मिलने के बाद अपना आखिरी वर्ल्ड कप खेल रहे मेसी ने मैच के 64वें मिनट में पहला गोल दागा. मेसी द्वारा मिली अर्जेंटीना को 1-0 की बढ़त को एंजो फर्नांडीज ने 87वें मिनट में 2-0 कर दिया और टीम की टूर्नामेंट की पहली जीत पर मुहर लगा दी. इस जीत के साथ ही अर्जेंटीना के हाथ 3 पॉइंट लग गए हैं और टीम ने नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है.
पहले मैच में अर्जेंटीना को उलटफेर का शिकार होना पड़ा था और साउदी अरब ने कमाल का खेल दिखाते हुए मेसी की टीम को 2-1 से पीट दिया था. अर्जेंटीना ग्रुप सी की टेबल में अब दूसरे नंबर पर पहुंच गई है और टीम का अगला और आखिरी ग्रुप मुकाबला पौलेंड से होगा.