अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड को 4-3 से मात देते हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल का टिकट हासिल कर लिया है. गोलकीपर एमिलियानो मार्टिेनेज अर्जेंटीना की जीत के हीरो रहे और उन्होंने पेनल्टी शूटआउट में नीदरलैंड के गोल करने के दो प्रयासों को विफल किया.
मैच के 35वें मिनट में लियोनल मेसी के बेहतरीन असिस्ट को मोलिना ने गोल में तब्दील करते हुए अर्जेंटीना को मैच में 1-0 की बढ़त दिलाई. इसके बाद मैच के 73वें मिनट में पेनल्टी शूटआउट पर हाथ आए मौके को मेसी भुनाने में सफल रहे और उन्होंने अर्जेंटीना की लीड को 2-0 कर डाला.
मैच खत्म होने में 10 मिनट बाकी थे और अर्जेंटीना की जीत पक्की लग रही थी. हालांकि, इसके बाद नीदरलैंड की ओर से वॉट वेघोरस्ट ने एक के बाद दो गोल दागते हुए नीदरलैंड को मैच में वापस ला खड़ कर दिया.
पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना के गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने नीदरलैंड के प्रयासों को असफल करते हुए अर्जेंटीना को सेमीफाइनल का टिकट दिला दिया. जहां मेसी की अगुवाई वाली टीम की भिड़ंत क्रोएशिया के साथ होगी.