फुटबॉल वर्ल्ड कप विजेता गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज सोमवार को कोलकाता पहुंचे, जहां एयरपोर्ट पर भीड़ ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान हजारों लोग अर्जेंटीना के स्टार की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.
कोलकाता के दो दिवसीय दौरे पर आए मार्टिनेज मोहन बागान क्लब में सोबर्स, पेले और माराडोना नामक गेटों का उद्घाटन करेंगे. मार्टिनेज के लिए कोलकाता में कई इवेंट्स आयोजित किए गए हैं, जिसमें से एक 'ताहादेर कोठा' नाम का एक कार्यक्रम भी शामिल है, जो 4 जुलाई को दोपहर 12:30 बजे आयोजित किया जाएगा.
इसमें मार्टिनेज अपनी जीवन की कहानी के बारे में बात करेंगे. फुटबॉल के दीवानों के लिए यह काफी फेमस कार्यक्रम है, जहां कुछ फैन्स ने मार्टिनेज से मिलने और उनके साथ लंच करने के लिए 1,25,000 रुपए तक के टिकट खरीदे हैं. मार्टिनेज मोहन बागान क्लब के पूर्व खिलाड़ियों और पुलिस आयुक्त XI के बीच एक दोस्ताना मैच में भी भाग लेंगे.