63 मैचों के रोमांच के बाद अब बारी है आखिरी जंग की. फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में लियोनल मेसी की अगुवाई वाली अर्जेंटीना का सामना डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस के साथ होना है. अर्जेंटीना की टीम पिछले विश्व कप में राउंड 16 में मिली फ्रांस के हाथों हार का हिसाब फाइनल में जरूर चुकता करना चाहेगी.
हार के साथ खत्म हुआ मोरक्को का शानदार सफर, जीत के साथ नंबर तीन की कुर्सी पर रहा क्रोएशिया का कब्जा
अर्जेंटीना के हौसले पूरी तरह से बुलंद हैं और टीम सेमीफाइनल में क्रोएशिया को 3-0 से पीटकर यहां पहुंची है. हालांकि, एमबाप्पे और ओलिवर जिरूड की हालिया फॉर्म अर्जेंटीना की टेंशन जरूर बढ़ा सकती है. दूसरी ओर, डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस मोरक्को के खिलाफ 2-0 की आसान जीत दर्ज करने के बाद खिताब का बचाव करने फाइनल में पहुंची है.
फाइनल मुकाबले से पहले अर्जेंटीना के सभी खिलाड़ी पूरी तरह से फिट हैं. हालांकि, फ्रांस के खेमे से अच्छी खबर नहीं है और टीम के कई बड़े खिलाड़ी वायरल की चपेट में आ गए हैं.
अर्जेंटीना बनाम फ्रांस हेड टू हेड रिकॉर्ड
अर्जेंटीना - 6
फ्रांस - 3
ड्रॉ - 3
फ्रांस जहां इटली और ब्राजील के बाद वर्ल्ड कप के इतिहास में टाइटल डिफेंड करने वाली तीसरी टीम बनने के इरादे से उतरेगी. दूसरी ओर, अर्जेंटीना की टीम मेसी को वर्ल्ड कप के साथ इंटरनेशनल करियर से विदाई देना चाहेगी.