भारतीय गोला फेंक एथलीट तेजिंदरपाल सिंह ने शुक्रवार को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपना गोल्ड मेडल बरकरार रखते हुए महाद्वीपीय सर्किट में अपना आधिपत्य स्थापित किया. हालांकि दूसरे थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रयास के बाद वह लंगड़ाते हुए बाहर आए.
सुमित अंतिल ने बढ़ाया भारत का मान, नए वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जैवलिन थ्रो में जीता गोल्ड मेडल
एशियाई रिकॉर्डधारी तूर ने दूसरे थ्रो में 20.23 मीटर की दूरी पर गोला फेंका लेकिन इस प्रयास के बाद वह ‘ग्रोइन’ हिस्से में चोट से लंगड़ाते हुए बाहर आए. इसके बाद उन्होंने कोई थ्रो नहीं किया. ईरान के साबेरी मेहदी (19.98 मीटर) ने सिल्वर मेडल और कजाखस्तान के इवान इवानोव (19.87 मीटर) ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
पारूल चौधरी ने बड़े इंटरनेशनल टूर्नामेंट में अपना पहला 3000 मीटर स्टीपलचेस खिताब हासिल किया जिससे भारत के गोल्ड मेडल की संख्या पांच हो गई. लंबी कूद की युवा एथलीट शैली सिंह ने भी पहली बड़ी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना पहला मेडल सिल्वर के रूप में हासिल किया. इससे भारत के लिए यह दिन शानदार रहा.