भारत के लॉन्ग जंप एथलीट मुरली श्रीशंकर ने शनिवार को एशियाई एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में कमाल कर दिया. उन्होंने यहां अपने करियर के 8.37 मीटर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ प्रयास से सिल्वर मेडल जीतकर 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया. श्रीशंकर ने अपने आखिरी राउंड की 8.37 मीटर की जंप से ओलंपिक क्वालीफिकेशन हासिल किया.
श्रीशंकर ने पिछले महीने नेशनल इंटर-स्टेट चैम्पियनशिप के क्वालीफिकेशन राउंड के दौरान 8.41 मीटर की जंप से अगस्त में होने वाली बुडापेस्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए पहले ही क्वालीफाई कर लिया था. यह उनके करियर की बेस्ट जंप भी रही. उनके अलावा चीनी ताइपे के यु टांग लिन ने चौथे राउंड में 8.40 मीटर की जंप से गोल्ड जीता, जो इस सीजन में दुनिया का तीसरा बेस्ट प्रयास था.
इससे पहले भारतीय एथलीट संतोष कुमार ने पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ स्पर्धा में 49.09 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय से ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. संतोष ने टूर्नामेंट के चौथे दिन पुरुष वर्ग की 400 मीटर बाधा दौड़ में इस साल का भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ समय निकाला. वह गोल्ड मेडलिस्ट विजेता कतर के मोहम्मद हमेमेडा बासेम (48.64 सेकेंड) और जापान के युसाकू कोडामा (48.96 सेकेंड) से पीछे रहे.