भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह और वरुण कुमार के दो-दो गोल की मदद से गुरुवार को मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में एशियाई चैम्पियंस ट्रॉफी के अपने पहले मैच में चीन को 7-2 से करारी मात दी.
भारत के लिए हरमनप्रीत ने पांचवें और आठवें मिनट में जबकि वरुण कुमार ने 19वें और 30वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर से गोल किए. भारत हाफ टाइम में छह गोल से आगे था. उसने पहले दो क्वार्टर में तीन तीन गोल किए.
पटियाला कोर्ट ने बजंरग पूनिया को भेजा समन, कोच नरेश दहिया ने किया मानहानि का केस
टीम की ओर से सुखजीत सिंह ने 15वें मिनट, आकाशदीप सिंह ने 16वें मिनट और मंदीप सिंह ने 40वें मिनट में गोल दागे. आकाशदीप के मैदानी गोल के अलावा भारत के सभी गोल पेनल्टी कॉर्नर से हुए.
चीन के लिए वेनहुई ई ने 18वें और जिशेंग गाओ ने 25वें मिनट में गोल किए. भारत का सामना अब अपने दूसरे मैच में शुक्रवार को जापान से होगा.