Asian Fencing Championship में भारत की तलवारबाज भवानी देवी ने इतिहास रच दिया है. भवानी देवी ने मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी जापान की मिसाकी इमूरा को 15-10 से मात देते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी.
इंडियन फुटबॉल टीम ने जीता दिल, बालासोर ट्रेन दुर्घटना से प्रभावित परिवारों के लिए उठाया बड़ा कदम
इस जीत के साथ ही भवानी देवी ने देश के लिए अब तक का पहला मेडल जीता. उज़्बेक फ़ेंसर ज़ैनब दयाबेकोवा ने सेमीफाइनल मुकाबले में भवानी देवी को 14-15 से शिकस्त दी जिसके चलते उन्हें कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. बता दें कि टोक्यो ओलंपिक में भी भवानी देवी का प्रदर्शन शानदार रहा था, हालांकि, वो मेडल जीतने में कामयाब ना हो सकी थीं.