चीन में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत की मेडल की सबसे बड़ी उम्मीद बजरंग पूनिया को हार का सामना करना पड़ा है. उन्हें 65 किलोग्राम भार वर्ग में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. बजरंग को ईरान के रहमान अमौजदखलीली ने मात दी.
Asian Games 2023: अपने बयान को लेकर Swapna Barman ने मांगी माफी, बोलीं- मुझे इसको लेकर बेहद खेद है
मैच में ईरानी पहलवान ने पहले ही राउंड में 4 पॉइंट्स की बढ़त बनाई और फिर दूसरे राउंड में बढ़त को 8-0 कर दिया. हालांकि, यहां एक पॉइंट बजरंग ने जरूर लिया, लेकिन यह जीत के लिए काफी नहीं था. बजरंग अब रेपेचेज में उतरेंगे, जहां उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका है.
बता दें कि बजरंग डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने और धरने पर बैठने वाले पहलवानों में शामिल थे. उन्हें ट्रायल के बिना इन खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल करने की भी आलोचना हुई थी. यही नहीं अब नतीजा आने के बाद भी फैन्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं.