Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया के हाथों निराशा लगी है. बजरंग पुनिया को 65 किग्रा वर्ग फ्रीस्टाइल मुकाबले में जापान के Kaiki Yamaguchi से 0-10 से शिकस्त का सामना करना पड़ा है.
इस हार के साथ ही बजरंग का सफर इस एशियन गेम्स में बिना मेडल के समाप्त हुआ. बता दें कि इस साल WFI के पूर्व अध्यक्ष ब्रज भूषण शरण सिंह के खिलाफ आंदोलन में बजरंग ने प्रभावी रूप से हिस्सा लिया था.
Asian Games 2023: मां के नक्शेकदम पर हरमिलन बैंस, 800 मीटर रेस में जीता सिल्वर मेडल
वहीं अगर कुश्ती में अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो अमन सहरावत, सोनम मलिक और किरन बिश्नोई ने अपनी कैटगरी में देश के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता है.