एशियाई खेलों में शनिवार को भारत के लिए तीरंदाजी से भर-भर कर मेडल सामने आए. टीम इंडिया ने यहां गोल्ड के साथ-साथ सिल्वर मेडल भी जीता. ओजस देवतले ने अभिषेक वर्मा को 149-147 से फाइनल में हराया. ओजस ने कंपाउंड इंडीविजुअल इवेंट में जीत हासिल कर गोल्ड जीता.
Asian Games 2023: भारत के गोल्ड मेडल की उम्मीदें बरकरार, सात्विक-चिराग फाइनल में पहुंचे
वहीं अभिषेक को सिल्वर मेडल मिला. इस तरह से भारत ने एक ही इवेंट में दो-दो मेडल हासिल किए. इसके अलावा महिला वर्ग के इसी इवेंट में ज्योति वेन्नम ने साउथ कोरिया की चे वोन को 149-145 के स्कोर से हराकर गोल्ड मेडल पर निशाना साधा.
ज्योति का यह एशियन गेम्स 2023 का तीसरा गोल्ड मेडल है. इससे पहले उन्होंने कंपाउंड महिला टीम और मिक्स्ड टीम का भी गोल्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा कंपाउंड कैटेगरी में ही दूसरी महिला आर्चर अदिति स्वामी को ब्रॉन्ज मेडल मिला.