Asian Games 2023: चोट के कारण नहीं खेलेंगी Hima Das, Neeraj के खेलने पर अभी भी संदेह - हेड कोच

Updated : Jun 15, 2023 08:38
|
PTI

भारत की स्टार फर्राटा धाविका हिमा दास अप्रैल में लगी हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण चीन में आगामी एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेगी. भारतीय एथलेटिक्स के मुख्य कोच राधाकृष्णन नायर ने बुधवार को इसकी पुष्टि की.

23 वर्ष की हिमा ने जकार्ता में 2018 एशियाई खेलों में 400 मीटर का व्यक्तिगत रजत पदक जीता था. वह स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाली महिलाओं की चार गुणा 400 मीटर और मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम का भी हिस्सा थी.

नायर ने कहा ,‘‘ यह दुखद है कि वह अप्रैल में बेंगलुरू में इंडियन ग्रां प्री चार से एक दिन पहले चोटिल हो गई. उसकी हैमस्ट्रिंग में चोट है और कमर में भी तकलीफ है. मेडिकल जांच चल रही है और लगता है कि वह एएफआई की नीति के तहत एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकेगी.’’

चोट के कारण वह पिछले महीने रांची में फेडरेशन कप भी नहीं खेली थी. नायर ने तब पीटीआई से कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि वह राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिये फिट हो जायेगी जो हांगझोउ एशियाई खेलों का आखिरी चयन टूर्नामेंट है.

भारतीय एथलेटिक्स महासंघ ने साफ तौर पर कहा है कि जिन खिलाड़ियों को छूट मिली है उनके अलावा सभी को बृहस्पतिवार से यहां शुरू हो रही राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में भाग लेना होगा और तभी वह एशियाई खेलों में चयन के दावेदार होंगे.

टोक्यो ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और 2022 राष्ट्रमंडल खेल 3000 मीटर स्टीपलचेस रजत पदक विजेता अविनाश साबले को छूट मिली है.

नायर ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी (नाडा) के अधिकारी कलिंगा स्टेडियम पर स्पर्धा के दौरान टेस्ट भी करेंगे.

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे शत प्रतिशत यकीन है कि नाडा के अधिकारी आ रहे हैं. वे कोलकाता से या दिल्ली से भी आ सकते हैं. रांची में फेडरेशन कप के दौरान भी सात आठ अधिकारियों की टीम थी.’’

उन्होंने बताया कि मांसपेशी में खिंचाव के कारण दो बड़े टूर्नामेंटों से नाम वापिस लेने वाले नीरज चोपड़ा ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन अभी पूरी तरह से फिट नहीं है.

उन्होंने कहा ,‘‘ उसने पिछले सप्ताह अभ्यास शुरू कर दिया और उम्मीद है कि महीने के आखिर तक फिट हो जायेगा.’’

कोलंबिया में 16 साल की अदिति गोपीचंद ने रचा इतिहास, तीरदांजी में तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड

Hima Das

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video