Asian Games 2023: एशियाई खेलों के 12वें दिन भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी एचएस प्रणॉय ने पुरुषों के सिंगल बैडमिंटन इवेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. प्रणॉय ने मलेशिया के ली ज़ी जिया के खिलाफ रोमांचक जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई.
ऐसे में भारत के लिए अब बैडमिंटन के इस सिंगल इवेंट में पदक पक्का हो गया है. 1982 खेलों में सैयद मोदी के ब्रॉन्ज के बाद पुरुषों के इस सिंगल इवेंट में भारत 41 साल बाद मेडल अपने नाम करने में सफल हो गया हैं.
Asian Games 2023: तीरंदाजी में भारतीय पुरुष कंपाउंड टीम ने जीता गोल्ड, 12वें दिन लगाई हैट्रिक
दूसरी ओर, दो बार की ओलंपिक विजेता खिलाड़ी पीवी सिंधु बैडमिंटन के महिला सिंगल इवेंट के क्वार्टरफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी से हारकर एशियन गेम्स से बाहर हो गई है। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधु से भारत को गोल्ड की बहुत उम्मीदें थी, लेकिन सिंधु को बिना कोई मेडल के ही इस प्रतियोगिता से खाली हाथ लौटना पड़ा हैं.