भारत के सात्विक साइराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने दक्षिण कोरिया के चोइ सोलग्यु और किम वोन्हो को 21-18, 21-16 से हराकर एशियाई खेलों की बैडमिंटन मेंस डबल्स इवेंट में ऐतिहासिक गोल्ड मेडल जीत लिया.
Asian Games 2023: ज्योति-ओजस ने लगाई गोल्ड मेडल की लाइन, जानें अपनी सफलता पर क्या बोले दोनों खिलाड़ी
भारतीय जोड़ी ने कई बार वापसी करते हुए पहला गेम 29 मिनट में जीता. दूसरे गेम में उन्होंने विरोधी टीम पर दबाव बनाते हुए 57 मिनट में जीत दर्ज की. एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली सात्विक और चिराग की पहली भारतीय जोड़ी है.
उन्होंने सेमीफाइनल में पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन आरोन चिया और सोह वूइ यिक को हराया था. इसी के साथ भारत ने इन खेलों में अपना 26वां गोल्ड मेडल हासिल किया है.