भारत और अफगानिस्तान के बीच शनिवार को एशियाई खेलों के क्रिकेट मैच का फाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया जिससे रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाली टीम को उच्च वरीयता के कारण विजेता घोषित किया गया. पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 18.2 ओवर में पांच विकेट पर 112 रन बनाए थे.
इसके बाद लगातार बारिश के कारण मैच नहीं हो सका. अफगानिस्तान की शुरुआत काफी खराब रही. टीम ने शुरुआती चार ओवर में 12 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. लेकिन इसके बाद शहीदुल्लाह ने 43 गेंद में नाबाद 49 रन की पारी खेल टीम का संकट से बाहर निकाला. उनके अलावा कप्तान गुलबदीन नईब ने नाबाद 27 रन बनाए.
उन्होंने शाहिदुल्ला के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया. भारत की ओर से चार गेंदबाजों ने चार विकेट झटके. बारिश के कारण मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका और श्रीलंका के मैच रेफरी ग्रैम लैब्रूइ ने मैदान का मुआयना करने के बाद इसे रद्द घोषित कर दिया. इससे भारतीय टीम बेहतर वरीयता के आधार पर विजेता बनी और गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया.