भारतीय निशानेबाजों ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में टीम इवेंट का सिल्वर मेडल जीता. आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 प्वॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर रही.
Asian Games 2023 : 27 सितंबर को कुल इतने खेल में भाग लेगा भारत, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें
मेजबान चीन ने कुल 1773 प्वॉइंट्स के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया, जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 प्वॉइंट्स के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
सिफ्ट और आशी क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं, जबकि माणिनी 18वें स्थान के साथ फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाईं. सिफ्ट ने 594 प्वॉइंट्स बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है.