भारतीय दल ने एशियाई खेलों में सौ मेडल पूरे कर लिए, जब महिला कबड्डी टीम ने चीनी ताइपे को शनिवार को रोमांचक फाइनल में 26-24 से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारतीय महिला कबड्डी टीम का यह तीसरा खिताब है, जिसने पिछली बार जकार्ता में सिल्वर मेडल जीता था.
Asian Games 2023: ज्योति-ओजस ने साधा गोल्ड मेडल पर निशाना, अभिषेक के नाम रहा सिल्वर मेडल
टीम की इस खिताबी जीत के साथ ही भारत ने पहली बार एशियाई खेलों में पदकों का तिहरा अंक छुआ. फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे ने बेहद कड़ी चुनौती दी लेकिन भारत ने दो अंक से बाजी मारी. हाफटाइम तक भारत के पास पांच अंक की बढ़त थी.
भारत के लिए पूजा ने प्वॉइंट्स जुटाए और विपक्षी टीम को दबाव में रखा. देश के 100 मेडल जीतने की उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट कर एथलीट्स को बधाई दी है और इसे शानदार प्रदर्शन बताया है.