मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को यहां एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड मेडल अपने नाम किया. मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ टॉप पर रही, जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा.
Asian Games 2023 : 27 सितंबर को कुल इतने खेल में भाग लेगा भारत, इन खिलाड़ियों पर टिकी सबकी निगाहें
मनु ने क्वालीफिकेशन की आखिर रेपिड फायर सीरीज में 98 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ रजत पदक जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही.