Asian Games 2023: एशियाई खेलों के एथलेटिक्स में भारत का सितारा बुलंदी पर चल रहा है. पुरुषों की 4x400 मीटर रिले रेस में भारत ने गोल्ड अपने नाम करते हुए बड़ी सफलता हासिल की. मोहम्मद अनस, अमोज जैकब , मोहम्मद अजमल और राजेश रमेश की चौकड़ी ने भारत का परचम लहराते हुए अपने देश को 18वां गोल्ड मेडल दिलाया. इस इवेंट में कतर दूसरे, तो तीसरे स्थान पर श्रीलंका अपना कब्जा जमाने में सफल रहा.
इस इवेंट की समाप्ति के बाद जेवलिन थ्रो में भारत को गोल्ड जिताने वाले नीरज चोपड़ा और सिल्वर मेडल विजेता किशोर जेना ने रिले रेस के विजेताओं की जीत को साथ में सेलिब्रेट भी किया.
इस मेडल के साथ ही भारत की मेडल टैली 80 पार हो चुकी हैं. एशियाई खेलों के 11वें दिन भारत अबतक अपने नाम 12 मेडल कर चुका है. इसके साथ ही भारत अब 100 मेडल के आंकड़े को छूने से भी ज्यादा दूर नहीं रह गया हैं.