ओलंपिक और वर्ल्ड चैम्पियन नीरज चोपड़ा ने अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हुए इस सीजन का अपना सर्वश्रेष्ठ 88.88 मीटर का थ्रो फेंककर एशियाई खेलों के जैवलिन थ्रो इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, जबकि किशोर जेना ने 87.54 मीटर के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया.
Asian Games: भारत को मिला 16वां गोल्ड, तीरंदाजी में ज्योति-ओजस की जोड़ी का कमाल...बना ये रिकॉर्ड
नीरज का पहला थ्रो शायद 87 मीटर के आसपास था, लेकिन उन्हें इसे दोबारा फेंकना पड़ा. ऐसा इसलिए क्योंकि नीरज के थ्रो को मापने से पहले एक और एथलीट अपने थ्रो के लिए चला गया था. भालाफेंक इवेंट में मुकाबला दोनों भारतीयों के ही बीच था.
जेना ने एक समय 86.77 मीटर के अपने तीसरे थ्रो के साथ बढ़त भी बना ली थी, लेकिन पिछली बार के चैम्पियन नीरज ने अपने चौथे थ्रो पर 88.88 मीटर फेंककर फिर बढ़त बना ली. चोपड़ा का तीसरा और छठा थ्रो फाउल रहा. वहीं जेना का पांचवां और छठा थ्रो फाउल रहा.