भारत की अनुभवी कंपाउंड तीरंदाज ज्योति सुरेखा वेन्नम और ओजस देवताले ने गोल्ड मेडल की हैट्रिक लगाई. जहां एशिया की नंबर 1 कंपाउंड तीरंदाज ज्योति ने महिला कंपाउंड व्यक्तिगत, महिला टीम और मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता, वहीं वर्ल्ड चैंपियन ओजस ने भी इस उपलब्धि को दोहराया.
इसके साथ ही भारतीय तीरंदाजों ने इन एशियाई खेलों में रिकॉर्ड नौ मेडल अपनी झोली में डाल लिए. दोनों खिलाड़ियों ने अब अपने सफल अभियान पर रिएक्शन दिया है. ज्योति ने कहा, 'मैंने जो भी हासिल किया, उससे मैं बहुत खुश हूं. मैं वह संतुष्टि हासिल करने में सक्षम था. तीन गोल्ड मेडल जीतकर मुझे बेहद खुशी हो रही है. मैं उन सभी की आभारी हूं जिन्होंने मेरी पूरी यात्रा में मेरा समर्थन किया और प्रोत्साहित किया.'
वहीं ओजस ने कहा, 'मैं यहां भारत के लिए एक गोल्ड मेडल जीतने के मकसद से आया था, लेकिन 3 गोल्ड मेडल के साथ लौटना एक सपने जैसा लगता है.' दोनों तीरंदाजों ने एशियाड 2023 में भारत के 'मिशन 100 मेडल' पूरा करने पर भी रिएक्शन दिया.
ओजस ने कहा, 'सबसे पहले, मैं अन्य खिलाड़ियों को भी बधाई देना चाहूंगा. उनकी मेहनत से ही सपना साकार हुआ हुआ. 100 भारत के लिए बहुत बड़ी संख्या है और यह बहुत गर्व महसूस होता है कि भारत बढ़ रहा है.'
वही ज्योति ने कहा, बेहद खुशी है कि भारत ने इस बार इतना अच्छा प्रदर्शन किया. मैं पदक जीतने वाले सभी एथलीटों को बधाई देना चाहती हूं. और जो मेडल जीत नहीं सके, मैं उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगी.'