एशियन गेम्स 2023 का12वां दिन भारत के लिए खास रहा, जहां उन्होंने तीरंदाजी, स्क्वैश और कुश्ती सहित अन्य खेलों में तमाम पदक जीते. भारत ने 5 अक्टूबर को 3 गोल्ड मेडल जीते और मौजूदा एशियाई खेलों में उसके स्वर्ण पदकों की संख्या 21 हो गई है.
जहां पुरुष और महिला टीमों ने कंपाउंड तीरंदाजी में स्वर्ण पदक जीते, वहीं स्क्वैश में मिश्रित युगल फाइनल में दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू की जोड़ी ने टॉप पर रहकर गोल्ड जीता. कुल 86 मेडल के साथ फिलहाल भारत पाॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
Asian Games 2023: क्रिकेट से लेकर हॉकी तक, 6 अक्टूबर को भारत के पास है कई मेडल जीतने का मौका
भारत के 21 गोल्ड 32 सिल्वर और 33 रजत पदक हैं. वहीं चीन 333 मेडल के साथ अंकतालिका में सबसे ऊपर काबिज है. चीन के 179 गोल्ड, 99 सिल्वर और 55 कांस्य पदक हैं.