भारत की हरमिलन बैंस ने बुधवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 800 मीटर रेस में 2 मिनट तीन सेकंड का समय लेकर सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बैंस ने आखिर में तेजी दिखाई और चीनी एथलीटों को पछाड़ते हुए और दूसरे स्थान पर रहते हुए फिनिश लाइन पार की.
खास बात यह है कि उनकी तरह ही उनकी मां ने भी दो दशक पहले इसी इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था, जिससे यह मेडल और भी खास बन जाता है. इसके अलावा अविनाश साब्ले ने पुरुषों की 5000 मीटर दौड़ में ऐतिहासिक सिल्वर मेडल जीता.
यह 1982 एशियाई खेलों के बाद इस इवेंट में भारत का पहला मेडल है. साब्ले ने इससे पहले पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने में सफलता पाई थी.