Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 के 9वें दिन भारत की पारुल चौधरी और प्रीति लांबा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में मेडल अपने नाम किया. जहां पारुल चौधरी ने सिल्वर मेडल जीता वहीं प्रीति ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी पाई.
इस इवेंट के दौरान बहरीन के धावकों के साथ भारतीय जोड़ी स्पष्ट रूप से काफी आगे थी. बहरीन के विन्फ्रेड यावी ने गोल्ड जीतने के लिए एक नया रिकॉर्ड बनाया जबकि पारुल ने उनसे 9 सेकंड पीछे रहकर सिल्वर मेडल जीता.
Asian Games: स्वप्ना बर्मन ने लगाए गंभीर आरोप, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली नंदिनी को बताया ट्रांसजेंडर
भारत की प्रीति ने रेस के आखिर में असाधारण स्प्रिंट का प्रदर्शन करते हुए बहरीन के दूसरे धावक टिगेस्ट मेकोनेन को पछाड़कर कांस्य पदक जीता. प्रीति ने अपने प्रतिद्वंद्वी को महज 39 मिली सेकंड से पछाड़ा था.