Asian Games 2023: एशियन गेम्स 2023 में गोल्ड मेडल जीतने का मुखर्जी बहनों का सपना टूट गया है. सुतीर्था और अयहिका मुखर्जी को टेबल टेनिस में महिला युगल सेमीफाइनल मुकाबले में शिकस्त का सामना करना पड़ा.
भारतीय जोड़ी को उत्तर कोरियाई जोड़ी चा सुयोंग और पाक सुगयोंग से 3-4 से हारकर कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा (11-7, 8-11, 11-7, 8-11, 9-11, 11-5, 2 -11)
सुतीर्था और अयहिका ने मैच को अंतिम गेम में ले जाने के लिए भरसक प्रयास किया था लेकिन, उत्तर कोरियाई जोड़ी ने टाई-क्लिनिंग निर्णायक गेम को आसानी से जीत लिया.
Asian Games: स्वप्ना बर्मन ने लगाए गंभीर आरोप, ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाली नंदिनी को बताया ट्रांसजेंडर
बता दें कि एशियन गेम्स टेबल टेनिस के इतिहास में कांस्य भारत का केवल तीसरा पदक है और महिला युगल में ये भारत का पहला पदक है. यह हांगझू में भारत का अब तक का 56वां पदक है.