2018 एशियाई खेलों में महिला हेप्टाथलॉन इवेंट में गोल्ड मेडलिस्ट रहीं भारतीय एथलीट स्वप्ना बर्मन चीन के हांगझू में चल रहे गेम्स में अपना खिताब नहीं बचा पाई थीं. वो भारत की ही नंदिनी अगासरा से पीछे रह गईं. जिसके बाद उन्होंने कहा था कि वो एक ट्रांसजेंडर महिला से हारी हैं.
Asian Games 2023: मेडल टैली में मजबूती से चौथे नंबर पर भारत, गोल्ड के मामले में बनाया रिकॉर्ड
उनके बयान पर विवाद छिड़ गया था. जिसके बाद अब बर्मन ने अपने बयान को लेकर मांफी मांगी है. सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर अपने बयान को लेकर मांफी मांगते हुए स्वप्ना बर्मन ने लिखा, 'उस दिन किए गए अपने ट्वीट के लिए मैं माफी मांगना चाहती हूं. खासकर अपनी साथी एथलीट के लिए जो मैंने कहा वो एक भावनात्मक विस्फोट था, जिसने मुझे इस तरह से प्रतिक्रिया करने के लिए मजबूर किया. मुझे अपनी भावनात्मक प्रतिक्रिया के लिए खेद है.'