शुरुआती क्वार्टर में ही तीन गोल करने के बाद कोरियाई पलटवार का डटकर सामना करते हुए भारतीय मेंस हॉकी टीम ने एशियाई खेलों के फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय हॉकी टीम ने आखिरी बार 2014 इंचियोन खेलों में गोल्ड मेडल जीतकर ओलंपिक के लिए सीधे क्वालीफाई किया था.
पिछली बार जकार्ता में 2018 में भारतीय टीम को ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा था. भारत के लिए हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह और ललित उपाध्याय ने पहले क्वार्टर में ही तीन गोल कर दिए थे.
Asian Games: भारत को मिला 16वां गोल्ड, तीरंदाजी में ज्योति-ओजस की जोड़ी का कमाल...बना ये रिकॉर्ड
दूसरे क्वार्टर में हालांकि कोरिया के माने जुंग ने 17वें और 20वें मिनट में दो गोल करके भारतीय खेमे में खलबली मचा दी. भारतीयों ने पलटवार पर 24वें मिनट में बढत बनाई, जब अमित रोहिदास ने गोल दागा.
इस बीच कोरिया के लिए जुंग ने फिर 47वें मिनट में गोल कर दिया. शानदार फॉर्म में चल रहे अभिषेक ने 54वें मिनट में गोल करके भारत की जीत पर मुहर लगा दी. भारत का सामना सात अक्टूबर को फाइनल में चीन या जापान से होगा.