एशियन गेम्स 2023 में भारत की तरफ से युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है, जहां उन्होंने सिर्फ 48 गेंदों में सेचुरी पूरी कर ली. यह उनकी इस फॉर्मेट में करियर की पहली सेंचुरी है.
सेंचुरी पूरी करते ही जायसवाल भारत की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में शतक जड़ने वाले आठवें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
उनके पहले सुरेश रैना, केएल राहुल, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, विराट कोहली और शुभमन गिल शतक जड़ चुके हैं.
यशस्वी की 100 रनों की इस पारी में आठ चौके और सात छक्के शामिल रहे. इसके साथ ही यशस्वी एशियाई खेलों में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं.