Asian Games: अरुणाचल प्रदेश के 3 वुशू एथलीटों को तगड़ा झटका लगा है.चीनी अधिकारियों से मंजूरी नहीं मिलने के कारण उन्हें एशियाई खेलों के लिए चीन की यात्रा करने से रोक दिया गया जो निश्चित तौर पर भारत के लिए बुरी खबर है.
न्येमान वांग्सू, ओनिलु तेगा और मेपुंग लाम्गु के पास हांग्जो 2022 मान्यता कार्ड था जो वीजा के रूप में कार्य करता है. बावजूद इसके उन्हें चीन जाने की मंजूरी नहीं मिली. जब टीम बुधवार को चीन के लिए रवाना हुई, तो अपर्याप्त मंजूरी के कारण इन खिलाड़ियों को उड़ान से रोक दिया गया.
जुलाई में भारत ने चीन में आयोजित होने वाले विश्व विश्वविद्यालय खेलों से अपनी वुशु भागीदारी वापस ले ली थी, क्योंकि देश ने तीनों को स्टेपल वीजा जारी किया था. स्टेपल्ड वीज़ा का मतलब है कि चीन अरुणांचल प्रदेश पर भारत की संप्रभुता को मान्यता नहीं देता है.
World Championship: सेमीफाइनल में मिली Antim Panghal को हार, फिर भी उम्मीदें हैं कायम
इसके बाद, एथलीटों को वापस हॉस्टल को लिए भेज दिया गया. तीनों खिलाड़ियों ने इस मुद्दे को लेकर केंद्रीय खेल मंत्री किरेन रिजिजू से मुलाकात की है. बैठक के बाद, रिजिजू ने भारत सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ चर्चा की और मुद्दे के शीघ्र समाधान की मांग की.
बता दें कि कुल 10 सदस्यों की टीम को भारत को रिप्रेंजट करने के लिए चीन जाना था जिसमें केवल इन 3 खिलाड़ियों को छोड़कर अन्य सभी को चीन ने एंट्री दी है. वुशू प्रतियोगिताएं 24 से 28 सितंबर तक चलेगी.