बेलारूस की आर्यना सबालेंका के सिर पर लगातार दूसरे साल ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला सिंगल्स का ताज सजा है. शनिवार को रॉड लेवर एरेना में सबालेंका ने चीन की किनवेन झेंग को सिर्फ एक घंटे में 6-3, 6-2 से सीधे सेट में हरा दिया.
पद्म पुरस्कारों का हुआ ऐलान, Rohan Bopanna समेत इन 7 एथलीट्स को मिलेगा सम्मान
इस जीत के साथ सबालेंका विक्टोरिया अजारेंका के बाद मेलबर्न पार्क में लगातार महिला सिंगल्स का खिताब जीतने वाली दूसरी खिलाड़ी बन गईं. इसके साथ ही 25 साल की सबालेंका साल 2000 के बाद से एक भी सेट गंवाए बिना टूर्नामेंट जीतने वाली पांचवीं महिला खिलाड़ी बन गई हैं.
खिताब जीतने के बाद सबालेंका ने कहा, 'यहां कुछ अद्भुत सप्ताह रहे हैं. मैं इस ट्रॉफी को एक बार और उठाने की कल्पना भी नहीं कर सकती थी और अभी यह एक अविश्वसनीय एहसास है. मैं वास्तव में स्पीचलेस हूं.'
बता दें कि ग्रैंड स्लैम में दोनों खिलाड़ियों के बीच यह दूसरा मुकाबला था. सबालेंका ने पिछले साल अमेरिकी ओपन क्वार्टर फाइनल में झेंग को हराकर फाइनल तक का सफर तय किया था. वहां फाइनल में उन्हें 19 साल की अमेरिका की कोको गॉफ से हार का सामना करना पड़ा था. सबालेंका ने यहां सेमीफाइनल जीत के साथ गॉफ से उस हार का बदला लिया और खिताबी जीत के साथ मेलबर्न पार्क में लगातार 14वें मैच को अपने नाम करने में सफल रहीं.