सर्बियाई सुपरस्टार नोवाक जोकोविच जो पिछले साल ऑस्ट्रेलिया से वापस भेजे जाने के बाद मेलबर्न लौटे हैं, उनका रॉड लेवर एरिना में जोरदार स्वागत हुआ, जहां उन्होंने स्पेन के रॉबर्टो कार्बाएस बैना को 122 मिनट में 6-3, 6-4, 6-0 से सीधे सेटों में हराया.
नौ बार के ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन ने पिछले साल के COVID-19 वैक्सीन के विवाद की वजह से वापस भेजे जाने के बाद मेलबर्न पार्क में अपना पहला मैच खेला.
इस जीत के बाद चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी दूसरे दौर में पहुंच गए.