भारत की स्टार टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने रोहन बोपन्ना संग मिलकर ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिक्स्ड डबल्स में जीत के साथ शुरुआत की है. इस जोड़ी ने जैमी फोरलिस और ल्यूक सैविल की ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी को सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराया.
बता दें कि यह टूर्नामेंट सानिया का आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है और अगले महीने वह दुबई डब्ल्यूटीए इवेंट के बाद टेनिस से संन्यास ले लेंगी. 36 साल की सानिया मेलबर्न पार्क में मिक्स डबल्स के अलावा महिला डबल्स में भी भाग ले रही हैं, जहां उनकी जोड़ीदार अन्ना डेनिलिना हैं.