पीवी सिंधु का बुरा वक्त खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले महीने यूएस ओपन से बाहर होने के बाद अब वो ऑस्ट्रेलियन ओपन से भी बाहर हो गई हैं.
2 बार की ओलंपिक मेडलिस्ट, यूएसए के बेइवेन झांग से हार गई. सिंधु झांग के खिलाफ एकतरफा क्वार्टर फाइनल मैच में केवल 39 मिनट में 12-21, 17-21 से हारकर बाहर हो गईं.
यह सिंधु की झांग के खिलाफ 11 मुकाबलों में 5वीं हार थी.
21 अगस्त से शुरू होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पहले सिंधु की खराब फॉर्म चिंता का विषय है.
Media Rights : बाइलेटरल सीरीज के लिए टीवी से अधिक होगी डिजिटल राइट्स की वैल्यू, BCCI ने किया ऐलान