भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने शुक्रवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 के मेंस सिंगल के मुख्य ड्रॉ में अपनी जगह बना ली हैं. 26 वर्षीय खिलाड़ी ने क्वालीफायर के आखिरी दौर में कोर्ट 3 पर स्लोवाकिया के एलेक्स मोल्कन को 6-4, 6-4 से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की.
इसका मतलब यह भी है कि नागल तीन साल के अंतराल के बाद ग्रैंड स्लैम के मुख्य ड्रॉ में खेलने के लिए लौट आए. सुमित नागल ने आखिरी बार 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन का मुख्य ड्रॉ खेला था, जहां वह लिथुआनिया के रिकार्डिस बेरांकिस से 2-6, 5-7, 3-6 से हार गए थे.
नागल वर्तमान में सिंगल विश्व रैंकिंग में 139वें स्थान पर हैं, उन्होंने 2019 और 2020 में यूएस ओपन के मुख्य दौर में जगह बनाई थी और फिर 2021 में ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रॉ में शामिल हुए थे. केआईए एरिना में एक घंटे और चार मिनट तक चले दूसरे क्वालीफाइंग मैच में वाइल्ड कार्डधारी ऑस्ट्रेलियाई एडवर्ड विंटर को 6-3, 6-2 से हराने से पहले मेलबर्न में अपने शुरुआती क्वालिफिकेशन गेम में जेफ्री ब्लैंकेनॉक्स को हराने से पहले उन्होंने मेलबर्न में अपने शुरुआती क्वालीफिकेशन गेम में जेफ्री ब्लैंकेनॉक्स को हरा दिया था.