भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने बड़ा उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में जगह बना ली है. सुमित नागल ने कजाखिस्तान के एलेक्सजेंडर बबलिक को 6-4, 6-2, 7-6 से करारी शिकस्त दी है. सुमित ने बबलिक को हराने के साथ ही कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं.
सात्विक-चिराग की जोड़ी ने रचा इतिहास, पहली बार बनाई मलेशिया ओपन के फाइनल में जगह
1989 के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी भारतीय पुरुष खिलाड़ी ने एकल में अपने से ऊंची वरीयता वाले खिलाड़ी को शिकस्त दी हो. मालूम हो कि 139वीं रैकिंग वाले सुमित नागल ने 27वीं रैकिंग वाले बबलिक को शिकस्त दी है.