3000 मीटर स्टीपलचेज़ में निपुण अविनाश साबले 2024 पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाले पहले भारतीय ट्रैक एथलीट बन गए. साबले ने सिलेसिया डायमंड लीग मीट में छठे स्थान पर रहकर यह उपलब्धि हासिल की.
अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड 8:11:20 से थोड़ा सा ज्यादा, 8:11:63 सेकंड का समय लेकर साबले ने आराम से 8:15:00 के पेरिस ओलंपिक क्वालीफाइंग मार्क को पार कर लिया.
साबले पहले ही विश्व चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर चुके हैं, जो 19 से 27 अगस्त तक बुडापेस्ट में होगी.
उनके अलावा 20 किमी पैदल चाल पुरुषों की स्पर्धा में अक्षदीप सिंह, विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट और महिलाओं की स्पर्धा में प्रियंका गोस्वामी भी पेरिस ओलंपिक का टिकट कटा चुकी हैं. लॉन्ग जंप के एथलीट मुरली श्रीशंकर ने भी आगामी ओलंपिक गेम्स के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
भारत के लॉन्ग जंपर मुरली श्रीशंकर ने किया कमाल, ओलंपिक 2024 के लिए किया क्वालीफाई